उड़ने पे पहरेदारी है

पागल दिल की पागल बातें ,
इस दुनिया की उलटी बातें,
इनकी बातें उनकी बातें ,
हर बन्दे की गन्दी बातें,
दिन दोपहर अंधी बातें,
काम निकालो मारो गोली,
हर इन्सां की उलझी बातें,
धुन में है ये पागल दुनियां,
गंदे दिल की गन्दी दुनियां,
सच्चा दिल तो आवारा है,
तन्हा दिल तो बंजारा है,
रिश्ते की चारदीवारी में,
उड़ने पे पहरेदारी है।






Comments

Post a Comment