तेरे मस्त आँखों के जलवों ने

















तेरे मस्त आँखों के जलवों ने हमको,ज़माने से बिलकुल  जुदा कर दिया है,
की अब ना फिकर है ज़माने की हमको,तेरी मस्त नज़रों पे हम मिट गए है,
के, हमें ना जगाना हमारी कसम है,तेरी मीठी यादों में सोये हुए है,
तेरी मस्त आँखों के जलवों ने हमको,ज़माने से बिलकुल जुदा कर दिया है।




तेरा प्यार पाके लगा आज जैसे, तमन्ना कहीं अब ठहर सी गयी है,      
गले से लगा लो,के अब ना सताओ,तपिश अंजुमन की ये बढ़ सी गयी है ,
सुनो बात दिल की दलीले ना छेड़ो,के मंजर भी देखो बहक सी गयी है,
तेरी मस्त आँखों के जलवों ने हमको,ज़माने से बिलकुल  जुदा कर दिया है।


तेरे गेसुओ ने पागल किया है की पिने की हमको फुर्सत कहाँ है,
मदिरों में अब वो हिम्मत कहाँ है, के घुटनों के बल वो भी सर टेकता है,
तेरे मस्त गालों पे तिल है के कोई,हमारे जिगर पे ये कोई सितम है,
छुपा लो  इसे तुमको मेरी कसम है,ज़माने से हमको तुम्हारी फिकर है,
तेरी मस्त आँखों के जलवों ने हमको,ज़माने से बिलकुल  जुदा कर दिया है।






ये काजल तुम्हारी बहोत बोलती है तेरे दिल की बाते सभी खोलती है ,
तो आओ चलो तुमको लेकर चलें हम,के इश्क की वादी जिसे बोलते है,   के रंगीं सफ़र में सुहाने से साथी,चलो प्यार को हम सुहाना बना दें ।
तेरी मस्त आँखों के जलवों ने हमको,ज़माने से बिलकुल  जुदा कर दिया है।


















Comments