इस अंजुमन के बाँहों में देखो हैं छाले पड़ गए ,
एक शख्स भी आता नहीं इनके सहारे के लिए,
इस मुल्क के तक़दीर को देखो कभी तुम गौर से,
एक आदमी आता नहीं एक आदमी के वास्ते ।
अब झील भी कहती कहानी वादियों को देखकर,एक वक़्त था जब गूंजती शहनाइया थी जश्न की,
अब वक़्त है जब चीखती है सरजमीं ये खौफ से ,
ये सरजमीं खामोश है दुख की स्याही लाल से ,
की कोई भी बंदा यहाँ रहता नहीं आराम से ।
जाग जाओ हमवतन अब खौफ खाना छोड़ दो,
चिर डालो हर वो मंजर खूं से जो गुजरा करे ,
फिर खिले वोही बगीचा शांति और सद्प्रेम की,जित लो अब हर किसी को प्रेम के सन्देश से ।
Comments
Post a Comment