तेरे वादे

वो वादे  करके चले गए ,
एक दर्द के गमले में ,
गम के काटें छोड़  गए ,
अब यादें हैं जो आंसू  बनकर ,
आते हैं,  जाते हैं ,
एहसास दिलाते रहते हैं ,
अब भी मौजूदगी की तुम्हारी,
दिल के  किसी कोने  में /

Comments

Post a Comment